Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : सिंगदई के राशन कार्ड में पता कौरिनभांठा का, हितग्राहियों ने...

राजनांदगांव : सिंगदई के राशन कार्ड में पता कौरिनभांठा का, हितग्राहियों ने किया हंगामा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नवीनीकरण के बाद नए राशन कार्ड में त्रुटियों को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है। हितग्राहियों के नाम के अलावा पता व कई सदस्यों के नाम कटने की शिकायत को लेकर हर जगह विवाद की स्थिति तक नहीं रही है। सोमवार को शहर के सिंगदई वार्ड में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें हितग्राहियों का नाम तो सही था। लेकिन एड्रेस कौरिनभाठा का था। इसको लेकर हितग्राहियों ने जमकर हंगामा किया। हितग्राहियों के विरोध के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने कार्ड वितरण नहीं किया। खबर है कि करीब सवा सौ हितग्राहियों के कार्ड में गलत एड्रेस लिखा था। जिन्हें वापस मंगाकर कर्मचारी निगम लौट गए। एक दिन पहले शहर के लखोली वार्ड में भी नए राशन कार्ड में गलती होने के कारण हितग्राहियों ने हंगामा किया था।

755 कार्ड का होना था वितरण

सिंगदई वार्ड 50 में करीब 755 राशन कार्ड हितग्राही है, जिन्हें नया कार्ड वितरण होना था। सुबह निगम कर्मचारी यहां राशन कार्ड वितरण करने पहुंचे थे। कई हितग्राहियों को कार्ड वितरण भी हो चुका था। दोपहर बाद कई हितग्राहियों ने कार्ड में नाम व पते की जानकारी ली, तब एड्रेस गलत होने की जानकारी मिली। सिंगदई में 755 हितग्राहियों में लगभग 114 लोगों के कार्ड में कौरिनभाठा वार्ड का एड्रेस था। इसके बाद हितग्राहियों ने हंगामा शुरू कर दिया। वार्डवासियों ने कहा कि राशन कार्ड में पता गलत होने से कई तरह की परेशानी हो सकती है। इसलिए लोगों ने कार्ड में पता सही लिखने की मांग की। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने गलत एड्रेस वाले राशन कार्डों को लेकर निगम में जमा कराया। बताया गया कि एड्रेस सही कर हितग्राहियों को कार्ड लौटाया जाएगा।

अब राशन दुकानों से बटेंगा कार्ड

जिले में करीब तीन लाख 25 हजार से अधिक राशन कार्डधारी है, जिन्हें नवीनीकरण के बाद नया कार्ड वितरण किया जा रहा है। 16 सितंबर तक हितग्राहियों को राशन कार्ड दिया जाना था। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड वितरण की शुरुआत देरी से शुरू हुई है। इसके बाद वितरण की तारीख ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में अब राशन कार्ड का वितरण राशन दुकानों में किया जाएगा। हितग्राही पुराना कार्ड जमा कर नया राशन कार्ड ले सकते हैं।