Home समाचार भारत में लोग सेना पर करते हैं सबसे ज्यादा भरोसा वहीं राजनेताओं...

भारत में लोग सेना पर करते हैं सबसे ज्यादा भरोसा वहीं राजनेताओं पर सबसे कम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीयों की नजर में सुरक्षाबलों में तैनात जवान सबसे अधिक भरोसेमंद है तो वही आपको बता दें कि इस देश के भाग्यविधाता कहे जाने वाले नेता और राजनेता उनके लिए सबसे कम विश्वास करने लायक हैं यह बात अब हाल ही में एक नई रिसर्च के जरिए सामने आई है.

आपको बता दें कि मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस ने हालांकि सर्वे में यह बात कुछ इस तरीके से बयां करते हुए कहिए कि ग्लोबल ट्रस्ट इन प्रोफैशंस सर्वे में शामिल करीब 70 फीसद से ज्यादा देशवासियों ने सेना को सबसे ज्यादा भरोसेमंद वाला पेशा बताया है वही 59 फीसद लोगों ने देश के राजनेताओं पर संशय की दृष्टि से देखने की बात कही है.

वहीं अन्य कामों की बात करें तो वैज्ञानिकों पर 60 फीसद डॉक्टरों पर 55 फीसद शिक्षकों पर 52 फीसद को भी बेहद भरोसेमंद बताया गया है वहीं इसके अलावा बता दे कि सर्वे के मुताबिक 52 फीसद लोग मंत्रियों और 40% विज्ञापन अधिकारी को भरोसे लायक नहीं समझते हैं.

वही आपको बता दें कि इप्सोस इंडिया के परिजात चक्रवर्ती ने कहा है कि और इस मामले को लेकर बताया है कि सशस्त्र बलों को सर्वाधिक समर्पित पेशा माना जाता रहा है बलिदान प्रतिबद्धता और अनुशासन की उम्र में इसकी पहचान बताई जाती रही है और इस तरह के वैज्ञानिक शोध चिकित्सा और शिक्षा के पेशे को भी विश्वसनीय माना गया है जो देश के लिए निर्माण में अपना एक अहम योगदान देते रहे हैं.

वहीं इसके अलावा चक्रवर्ती के मुताबिक सिस्टम को साफ करने की कोशिशों के बावजूद राजनेता अधिकतर लोगों का विश्वास नहीं जीत सके हैं और विज्ञापन पेशेवर और रुचिकर कॉपी दिखाने लिखने और रचनात्मक तरीके से प्रदर्शन करने वाले ब्रांड के गुणों को प्रदर्शित करने वाले लोगों को भी संदेह भरी नजरों से देखा जाता रहा है.

वहीं इस सर्वे के नतीजे में आपको बता दें कि 16 साल से लेकर 74 साल के करीब 19600 लोगों की राय के आधार पर तैयार कर आ गया है.