Home स्वास्थ चावल खाने से हो सकते हैं ये नुकसान हो जाएँ सावधान

चावल खाने से हो सकते हैं ये नुकसान हो जाएँ सावधान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

चावल बनाने के पश्चात इसका वो उबला हुआ पानी, जिसे मॉड कहते हैं, फैंक देते हैं। लेकिन यह बहुत लाभदायक है। आइए जानते हैं चावल से होने वाले फायदे..

मॉड बच्चों के लिए लाभदायक है। बच्चों को आधा कप, बड़ों को एक कप प्रति घंटे से पिलाने से दस्त बंद हो जाते हैं। छोटे बच्चों को अल्प मात्रा में पिला सकते हैं।

पेशाब में जलन रुकावट- आधा गिलास चावल के मॉड में चीनी मिलाकर पिलाएं। जलन और रुकावट दूर हो जाएगी।

हानिकारक- जिन लोगों के गुर्दे और मसाने में पथरी का रोग हो उनके लिए चावल बहुत हानिकारक पदार्थ है।

भांग का नशा- यह नशा चावलों की धोवन से उतर जाता है।

कब्ज- एक भाग चावल दो भाग मूंग की खिचड़ी में घी मिलाकर खाने से कब्ज दूर हो जाती है।

लीवर- सुर्योदय से पहले उठकर मुंह साफ करके एक चुटकी कच्चे चावल मुंह में रखकर पानी से निगल जाएं। यह क्रिया यकृत को मजबूत करने के लिए बड़ी अच्छी है। जिन लोगों ने इस प्रकार चावल लिए हैं उन्हें लाभ हुआ है।