Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फेस्टिव सीजन में रेलवे ने किया खास इंतजाम, इन रूट...

छत्तीसगढ़ : फेस्टिव सीजन में रेलवे ने किया खास इंतजाम, इन रूट पर चलेंगे ये स्पेशल ट्रेन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नवरात्र, दशहरा और दीवाली के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है. रेलवे ने हटिया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य से 5 फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है. गाड़ी संख्या 08609 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 से 30 अक्टूबर तक हर बुधवार को चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक हर शुक्रवार को चलेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 04 एसी-III, 02 एसी-II, 04 स्लीपर, 03 एसएलआर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच रहेगी.

08609 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल

08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया पूजा स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर -नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में आवश्यक रख रखाव कार्य 31 सितंबर तक किया जाएगा. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस माह के हर सोमवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी और बिलासपुर के बीच रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

ये ट्रेन रहेगी 31 सितंबर तक रद्द

 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.

बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर रद्द रहेगी.

बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर रद्द रहेगी.

यहां होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम

बिलासपुर रेल मंडल में चांपा-रायगढ़ रेल खंड पर स्थित भूपदेवपुर-रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस लाइन को दूसरी लाइन से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है. इस दौरान इस खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. ये कार्य 27 सितंबर तक चलेगा. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर-रायगढ़ मेमू बिलासपुर से व रायगढ़-बिलासपुर मेमू रायगढ़ से, बिलासपुर-गेवरारोड मेमू बिलासपुर से 27 सिंतबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है.