Home विदेश 259 साल पुरानी हवेली ने किया 80 किलोमीटर का सफर, समुद्र में...

259 साल पुरानी हवेली ने किया 80 किलोमीटर का सफर, समुद्र में तैरकर पहुंची दूसरी जगह




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अमेरिका के मैरीलैंड में 3.62 लाख किलोग्राम की एक इमारत को बड़े से नाव पर लादकर समुद्र के रास्ते ईस्टन से क्वीन्सटाउन के डेकोर्सी कोव तक पहुंचाया गया। दरअसल, यह इमारत एक ऐतिहासिक हवेली है, जो 259 साल पुरानी है। इसे अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम से भी पहले यानी वर्ष 1760 में बनाया गया था।

इस हवेली को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में करीब सात करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह तीन मंजिला हवेली क्रिश्चियन नीली नाम के शख्स की है।

क्रिश्चियन नीली के मुताबिक, इस पुरानी हवेली को शिफ्ट करने की तैयारी पिछले दो साल से चल रही थी, जिसे अब अंजाम दिया गया। शिफ्टिंग में कुल दो हफ्ते का समय लगा। पहले इसे 150 पहिए वाले रोबोटिक ट्रक से क्वींसटाउन बंदरगाह तक लाया गया, उसके बाद उसे एक मालवाहक नाव पर लादकर 80 किलोमीटर दूर ले जाया गया।

क्रिश्चियन नीली ने बताया कि नए जगह पर नया घर बनाने में खर्च भी ज्यादा लगता और शायद वैसा घर भी नहीं बन पाता। इसलिए उन्होंने अपने पुराने और एतिहासिक हवेली को ही ले जाना बेहतर समझा।