Home जानिए श्री राम के कौन थे नानाजी क्या आप जानते है नहीं, तो...

श्री राम के कौन थे नानाजी क्या आप जानते है नहीं, तो जानिए




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रामायण काल में इस क्षेत्र को दक्षिण कोसल कहा जाता था, जहाँ के राजा ईक्ष्वाकु वंशीय भानुमंत थे। भानुमंत राजा दंड के वंशज थे, जिन्हें अयोध्या से निष्कासित कर दिया गया था तथा जिन्होंने पूरे दंडकारण्य में अपना राज्य स्थापित किया था। राजा भानुमंत की पुत्री भानुमति का विवाह, अयोध्या के युवराज दशरथ के साथ हुआ था।

भानुमति को दक्षिण कोसल की होने के कारण कोसल्या नाम से पुकारा गया, जैसे कैकेय प्रदेश की होने के कारण कैकेयी का नाम पड़ा। इसप्रकार श्रीराम के नाना भानुमंत हुये।