Home समाचार LIC डूब रही है,सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज गलत, आपका पैसा सुरक्षित

LIC डूब रही है,सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज गलत, आपका पैसा सुरक्षित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसकी आर्थिक स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल दावों को बेबुनियाद बताया है. एलआईसी ने अपने लाखों पॉलिसीधारकों को आश्वासन दिया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और उस पर कोई वित्तीय संकट नहीं है.

एलआईसी की तरफ से ये स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल उस मैसेज के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि एलआईसी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और निवेशकों का पैसा खतरे में है.

इस मैसेज को सिरे से खारिज करते हुए एलआईसी ने कहा- ‘हम इस तरह की झूठी अफवाहों का खंडन करते हैं और हम अपने पॉलिसीधारकों को आर्थिक स्थिति के बारे में आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो इस तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें.’भारतीय जीवन बीमा निगम का बयान सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पूरी तरह से तथ्यहीन, गलत और जानबूझकर एलआईसी की छवि को धूमिल करने वाला है. ये मैसेज पॉलिसीधारकों के मन में दहशत पैदा कर रहा है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘साल 2018-19 के दौरान एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को सबसे ज्यादा 50,000 करोड़ रुपये का बोनस दिया. 31 अगस्त तक, पॉलिसी जारी करने के मामले में एलआईसी का मार्केट शेयर 72.84 फीसदी से बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया. मार्च 2019 में एलआईसी का मार्केट शेयर 66.24 फीसदी था, जो अगस्त 2019 में बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया.’

सोशल मीडिया पर एलआईसी की आर्थिक स्थिति को लेकर ये गलत मैसेज मीडिया की उन रिपोर्ट के बाद वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते कुछ महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लगी है. एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई थी.