Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जशपुर ने जीता ओवर ऑल चेम्पियनशिप का खिताब

छत्तीसगढ़ : जशपुर ने जीता ओवर ऑल चेम्पियनशिप का खिताब




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 जशपुर में खेली गई 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जशपुर जोन ने हॉकी और फुटबाली स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चेम्पियशिप का खिताब जीता। नगर के रणजीता स्टेडियम में विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य फुलकेरिया भगत, जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान सहित अजय गुप्ता, ममता भगत, सहस्त्रांशु पाठक, योगेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लोग प्रतियोगिता में किन्ही कारणों से जीत हासिल करने से वंचित रह गए है। उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। हार के बाद ही जीत होती है। असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करो, कहां और क्या कमी रह गई है, उसमें सुधार करो। श्री भगत ने कहा कि शासन और प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि आगामी वर्ष की शालेय क्रीडा प्रतियोगिता एस्ट्रोट्रफ के मैदान पर हो। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जशपुर में खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। समापन समरोह की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हीरूराम निकुंज ने कहा कि खेल का मैदान हमें हर परिस्थिति में जीवन जीने और हौसला रखने की सीख देता है। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे मनोयोग से अपने खेल को बेहतर बनाने का आहवान किया। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने स्पर्धा में शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी जोन के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर स्पोर्ट्समैनशिप का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है। अब खेल को कैरियर के रूप में भी अपनाया जाने लगा है। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करने और अपनी प्रतिभा को निखार कर प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की अपील की। कलेक्टर ने खेल प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उनके खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने डीएमएफ मद से जशपुर में खेल सुविधाओं के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की बात कही। इस अवसर पर सभी 12 जोन के खिलाड़ियों के दल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, हॉलीक्रास कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा शानदान गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हॉलीक्रास स्कूल घोलेंग के छात्र-छात्राओं के बैण्ड दल ने सराहनीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अंत में शालेय क्रीडा स्पर्धा के चेम्पियनशिप रहे जशपुर सहित विभिन्न स्पर्धा के विजेता-उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जोन को मेडल एवं स्मृृति चिन्ह प्रदान कर समानित किया गया। स्पर्धा में श्रेष्ठ मार्च पास्ट के लिए सरगुजा जोन तथा श्रेष्ठ अनुशासन के लिए कबीरधाम जोन को सम्मानित किया गया है।

क्रीडा प्रतियोगिता के परिणाम

खो-खो बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा। कांकेर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कोण्डागांव जोन ने प्राप्त किया। इसी तरह खो-खो बालिका 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा। जशपुर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कांकेर जोन ने प्राप्त किया। फुटबाल बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में कोण्डागांव विजेता बना। सरगुजा उपविजेता तथा जशपुर जोन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाल बालिका 14 वर्ष में बस्तर ने विजेता तथा सरगुजा ने उपविजेता का खिताब जीता। जशपुर तीसरे स्थान पर रहा। हॉकी बालक 19 वर्ष की स्पर्धा में जशपुर ने विजेता, कबीरधाम ने उपविजेता का खिताब जीता। राजनांदगांव जोन को इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। हॉकी बालिका 19 वर्ष की स्पर्धा में राजनांदगांव जोन विजेता रहा। सरगुजा उपविजेता तथा रायपुर जोन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। फुटबाली डबल बालक 19 वर्ष में जशपुर ने विजेता तथा सरगुता ने उपविजेता का खिताब जीता। कोरिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। फुटबाली ट्रिपल बालक 19 वर्ष का खिताब सरगुजा जोन ने जीता। कोरिया उपविजेता रहा जबकि बिलासपुर जोन ने तीसरा स्थान हासिल किया। फुटबाली फोर्थ बालक 19 वर्ष में जशपुुर विजेता सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया तीसरे स्थान पर रहा। फुटबाली डबल बालिका 19 वर्ष में जशपुर विजेता, दुर्ग उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। फुटबाली ट्रिपल बालिक 19 वर्ष में जशपुर विजेता, सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाली फोर्थ बालिक 19 वर्ष में सरगुजा विजेता कवर्धा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।