Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दिल्ली में मिलेगी एक किलोमीटर के दायरे में सभी को मुफ्त स्वास्थ्य...

दिल्ली में मिलेगी एक किलोमीटर के दायरे में सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं: केजरीवाल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उन्होंने कहा सभी को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देना ही हमारा सपना था। अब ऐसा होने भी लगा है। इससे लगत है कि आम आदमी का राजनीति में आने का मकसद पूरा हो रहा है। वह शनिवार को 100 मोहल्ला क्लीनिक का तिमारपुर के संगम विहार फ्लाईओवर के पास उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करने के दौरान यह बात कहें। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थें। अब सौ मोहल्ला क्लीनिक खुलने के बाद दिल्ली के लोगों को घर के पास बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे पहले दिल्ली में 202 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे थे। साथ ही 30 सांध्यकालीन मोहल्ला क्लीनिक का संचालन हो रहा है। अब मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 302 हो गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में एक साथ इतने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक नहीं खुले, जितने दिल्ली में पांच साल में मोहल्ला क्लीनिक खुले। मोहल्ला क्लीनिक को 2015 में खोलने के पीछे का मकसद यह था कि पहले लोगों को बीमारी के इलाज के लिए बड़े बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके लिए घर से बसों में अस्पताल जाना पड़ता था या निजी डॉक्टर को पैसे खर्च कर दिखाना पड़ता था। इसे ध्यान में रखकर मोहल्ला क्लीनिक बनाया गया कि आधा किलोमीटर में लोगों को मुफ्त इलाज मिल जाए। आज सौ मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के साथ इनकी संख्या 302 हो गई। हमारा एक हजार मोहल्ला क्लीनिक का टारगेट है।

आज 100 मोहल्ला क्लीनिकों के उद्घाटन के बाद दिल्ली में अब 300 से ज़्यादा मोहल्ला क्लिनिक खुल चुके हैं। लाखों लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाएं अपने मोहल्ले में ही मिलेंगी। ऐसे मौकों पर लगता है आम आदमी का राजनीति में आना सार्थक साबित हो रहा है, इस राजनीति ने लोगों की जिंदगियां बदली है। – श्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

एक किलोमीटर दायरे में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

सीएम ने कहा कि दिल्ली का डेढ़ हजार किलोमीटर क्षेत्रफल है। पांच सौ में हरियाली व अन्य चीजें है। एक हजार किलोमीटर के दायरे में आबादी है। हम एक किलोमीटर के दायरे में एक मोहल्ला क्लीनिक खोल देंगे। अगले माह सौ और मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। उसके अगले माह सौ और रेंट की जमीन पर मोहल्ला क्लीनिक खुल जाएंगे। इससे एक किलोमीटर के दायरे में एक मोहल्ला क्लीनिक हो जाएंगे। पांच साल में जितने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खुले, पूरे देश में उतने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलें। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री और यूएन के पूर्व महासचिव हमारा मोहल्ला क्लीनिक देखने आ चुके हैं। पूरी दुनिया में नाम हो रहा। पिछले साल अस्ट्रेलिया सरकार ने सतेंद्र जैन को बुलाया कि मोहल्ला क्लीनिक के बारे में बताए। उन्हें जाने नहीं दिया गया। फिर भी कोई बात नहीं दुनिया में चर्चे तो दिल्ली सरकार के काम के ही हो रहे हैं।

पूरी दुनिया के एतिहासिक काम दिल्ली में हुए

सीएम ने कहा कि हमने ऐसे ऐसे काम किए जो दुनियाभर में कहीं नहीं हुए। दिल्ली में 3 लाख सीसीटीवी लगे। 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहे । पूरी दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ। दिल्ली के स्कूलों में 22 हजार कमरे बने। पूरे देश के सरकारी स्कूलों में इतने कमरे नहीं बने। आज तक देश में जो नहीं हुआ, दिल्ली में हो रहा। दिल्ली में सबसे सस्ती और 24 घंटे बिजली है। दुर्घटना होने पर किसे के भी मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। दिल्ली सरकार के काम से दिल्ली की जनता बहुत खुश है, इसकी मुझे बेहद खुशी है। लोग कह रहे, इस बार तीन सीट भी नहीं छोड़ेंगे, जो पिछली बार छूट गई थी।

ढाई माह में 500 सौ मोहल्ला क्लीनिक की योजना

स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेंद्र जैन ने बताया कि अगले ढाई माह में करीब दो सौ और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी है। इसके बाद दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या पांच सौ के पार हो जाएगी। सतेंद्र जैन ने बताया कि पूरी दुनिया में दिल्ली एक मात्र ऐसा प्रदेश है, जहां पांच साल में तीन सौ से ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए। इससे पहले दिल्ली में 70 साल में 250 सौ ही स्वास्थ्य केंद्र खुले थें। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पांच साल में ही इससे ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला क्लीनिक के तौर पर खोल दिए। सतेंद्र जैन का कहना है कि सरकार की योजना है कि एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

किराये पर जमीन देने के नियम हुए सरल

श्री सतेंद्र जैन ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक के लिए किराये पर ज़मीन देने के नियम को सरल कर दिया गया है। अब 40 वर्ग मीटर ज़मीन पर एक शौचालय वाली जगह पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की इजाज़त दे दी जाएगी। पहले 60 वर्ग मीटर व दो शौचालय वाली ज़मीन पर ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने की इजाज़त मिलती थी। मोहल्ला क्लीनिक में सहयोग देने के लिए भी लोग सामने आए हैं। दिल्ली में 10 जगह पर लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक के लिए मुफ्त में जमीने दी हैं। जिसमें 6 पर निर्माण काम भी प्रारंभ हो गया है। यहां मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर चल रहा काम – तीन मेट्रो स्टेशन, 5 सब्जी मंडी, 3 आईएसबीटी बस टर्मिनल