Home व्यापार Audi A6 नए अवतार में भारत में हुई लॉन्च, इन कारों से...

Audi A6 नए अवतार में भारत में हुई लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ऑडी ने आठवीं जनरेशन की ए6 (Audi A6) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। इसकी कीमत 54.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से है।

नई ऑडी ए6 में बीएस6 मानकों वाला 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।

CarDekho.comके मुताबिक,न्यू ऑडी ए6 की साइज को बढ़ाया गया है। यह पहले से 7 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 12 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 2 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। इस में बड़ी होरिजोंटल क्रोम पट्टियों वाली ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप लगे हैं। नीचे की तरफ क्रोम फिनिश वाला एयरडैम दिया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां शार्प लुक वाले एलईडी टेललैंप दिए गए हैं, जो क्रोम पट्टी के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

2020 ऑडी ए6 के केबिन में दो टचस्क्रीन सिस्टम दिए गए हैं, इन में एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और दूसरी क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग के लिए है। इस में वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

कंपनी की इस प्रीमियम सेडान में आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलैस फोन चार्जर, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में आठ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ट्रेक्षन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। नई ए6 में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।