Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सांसद मंडावी ने कच्चे आरीडोंगरी खदान का किया निरीक्षण, गोदावरी...

छत्तीसगढ़ : सांसद मंडावी ने कच्चे आरीडोंगरी खदान का किया निरीक्षण, गोदावरी इस्पात के प्रति जताई नाराजगी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सांसद मोहन मंडावी ने शनिवार को कच्चे आरीडोंगरी खदान क्षेत्र का आकस्मिक दौरा कर निरीक्षण किया। सांसद शाम चार बजे के करीब कच्चे पहुंचे, जहां उन्होनें आरीडोंगरी खदान क्षेत्र सहित कच्चे गांव का भ्रमण कर सुक्ष्मता से निरीक्षण किया। खदान प्रबंधन कंपनी गोदावरी इस्पात द्वारा आमजन के हित में करवाए गए कार्यों का उन्होंने निरीक्षण कर इसमें लापरवाही के प्रति नाराजगी जाहिर की।

सांसद ने खदान प्रबंधन कंपनी की तरफ से उपस्थित भारत भूषण पाही व कमलेश गुप्ता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द खदान क्षेत्र और गांव में साफ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने खदान से लेकर कच्चे ग्राम व खदान से लेकर साल्हे चौक तक बायपास सड़क की बेहद जर्जर अवस्था पर आक्रोश जताते हुए इसे तत्काल सुधारने को कहा। सांसद ने अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ ग्रामवासियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए खदान में एसबीबीएस डॉक्टर अपॉइंट करने को कहा।

सभी ग्रामीणों के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने और प्रभावित सभी ग्रामों में पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी सांसद ने कही। सांसद के इस दौरे के समय शैलेंद्र पुनिया, रामदेव कोला, मुकेश कौडो, मनीष झा, अजय चौहान, विक्रम ध्रुर्वे और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।