Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अब ओवर स्पीड हुए तो पकड़ेगा अमेरिकन राडार, बना 60...

छत्तीसगढ़ : अब ओवर स्पीड हुए तो पकड़ेगा अमेरिकन राडार, बना 60 वाहन चालकों का चालान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नेशनल हाइवे में हो रहे एक्सीडेंट को रोकने और रफ्तार पर लगाम लगाने दो जगहों में अमेरिकन राडार लगा है। 60 से अधिक वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। मौके पर ही 500 रुपये का चालान काटा। विभाग ने इसके लिए नेशनल हाइवे में ट्रक, कार और बाइक की रफ्तार तय कर दी है। अमेरिकी रफ्तार स्पीड राडार एक किलोमीटर पहले से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार को बता देगा, जिससे पुलिस आसानी से पकड़ सकती है। नाइट विजन कैमरे से गाड़ी नंबर और स्पीड का आसानी से पता चल जाएगा।

टाटीबांध और भनपुरी में शुरू

एनएच में टाटीबांध और भनपुरी दो जगहों पर पुलिस राडार सिस्टम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। आए दिन हो रही दुर्घटना के पीछे की वजह मुख्य रूप से रफ्तार सामने आई है। जिसे रोकने राजधानी पुलिस ने इसकी शुरुआत की है, जिसमें लोड ट्रक, कार और बाइक चालकों पर नजर सीधे रखी जा रही। राडार सिस्टम में जीपीएस लगा है।

ऐसे करता है काम

पुलिस गाड़ी में यह पूरा सिस्टम लगा हुआ है। जिसमें हाई विजन कैमरा, स्क्रीन का पूरा सेटअप लगाया है। यह गाड़ी किसी भी जगह पर खड़ी कर टच मशीन से कार, बाइक और ट्रक तीन में से किसी एक के विकल्प को चुन सकते हैं। जो विकल्प चुना जाएगा स्पीड राडार सिस्टम उसी वाहन की गति के बारे में जानकारी देगा। अगर कोई भी वाहन तय रफ्तार से अधिक में आ रहा है तो एक किलोमीटर पहले से वाहन की जानकारी मिल जाएगी। जिसे पुलिस आसानी से पकड़ सकती है।

जहां लिखा गया स्पीड लिमिट, वहीं चेक पॉइंट

विभाग ने उन लोगों के लिए भी कार्रवाई का हथकंडा अपनाया है जो यह बताते हैं कि उनकी रफ्तार कम थी। पुलिस ऐसी जगहों में भी चेकिंग कर रही है, जहां पर स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाया गया है। तय लिमिट से अधिक वाहन चालक इसमें कोई भी बहाने बाजी नहीं कर पा रहे।

फैक्ट फाइल :

तय रफ्तार :

वाहन – रफ्तार

ट्रक – लोड 40 किमी, अनलोड 45

कार – 60 किमी

बाइक – 50 किमी

वर्सन

नेशनल हाइवे पर कार्रवाई शुरू

नेशनल हाइवे आउटर के क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टाटीबांध और भनपुरी क्षेत्र में अब तक लगभग 60 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। मुख्य उद्देश्य हाइवे में हो रही दुर्घटना को राकने का है। इसका असर जल्द दिखेगा। – सतीश ठाकुर, डीएसपी, ट्रैफिक