बैंक एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों को जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। अब बैंक खाते में पैसे कम होने से ट्रांजैक्शन फेल हुआ तो जुर्माना देना होगा। यह नया नियम आईडीबीआई बैंक द्वारा अपने एटीएम ट्रांजक्शन पर लागू किया जा रहा है। इसके तहत अगर यदि आप नॉन आईडीबरआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं और यह ट्रांजैक्शन कम बैलेंस होने की वजह से फेल हो जाता है तो आपको 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज देना होगा। यह नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू किया जा रहा है। हालांकि इस बारे में आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज करके जानकारी भी दी है।
आईडीबीआई बैंक अपने एटीएम पर अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है, लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम पर यह सीमा एक माह में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन की ही है। इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन फाइनेंशियल चार्ज देना होता है।
आपको बता दें कि लगभग सभी बैंक अपने ग्राहको को हर महीने कुछ फ्री ट्रांजेक्शन करने की छूट देते हैं, लेकिन फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद इसके लिए बैंक अपने द्वारा तय किया चार्ज ग्राहकों से वसूलते हैं।