Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जब रेलवे पटरी पार कर रहे लोगों के सामने अचानक आ गए...

जब रेलवे पटरी पार कर रहे लोगों के सामने अचानक आ गए ‘यमराज’, जानें फिर क्या हुआ


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पश्चिमी रेलवे ने लोगों को रेलवे ट्रैक पर न चलने के लिए जागरुक करने के लिए एक अनोखा रास्ता खोज निकाला है। उन्होंने इसमें मृत्यु के देवता यमराज को ही शामिल कर लिया है। दरअसल वेस्टर्न रेलवे ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें यमराज जैसे कपड़े पहने एक शख्स रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोगों को उठाकर वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचा रहा है।

इसके जरिए रेलवे लोगों को जागरुक कर रहा है कि वे मौत से न खेलें और ट्रैक पार करने के लिए ओवरब्रिज का प्रयोग करें। पोस्ट के साथ वेस्टर्न रेलवे ने कैप्शन में लिखा है कि “यह यमराज रखते हैं नजर और जान बचाते हैं”! पटरी पार करने के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्रियों को पटरी पार करने से रोकने के साथ ही उन्हें पुल/सबवे के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

View image on Twitter
View image on Twitter

इसी की अन्य तस्वीरें फेसबुक पर वायरल हो रही हैं जिसमें यमराज एक्शन में दिखाई पड़ रहे हैं। इन फोटो को तेजी से शेयर किया जा रहा है, साथ ही इसपर जबरदस्त कमेंट भी आ रहे हैं। लोग वेस्टर्न रेलवे की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।