Home छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे : किसानों को मिलेगी जरूरत की हर कृषि...

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे : किसानों को मिलेगी जरूरत की हर कृषि सामग्री




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी के पास पंडरी में आयोजित कार्यक्रम में 2.05 करोड़ रुपये की लागत के तीन किसान उपभोक्ता बाजार का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें एक करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो किसान उपभोक्ता बाजार का लोकार्पण और लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक नये किसान बाजार का भूमिपूजन शामिल है। पंडरी स्थित किसान उपभोक्ता बाजार की लागत एक करोड़ 2 लाख रुपये और पुराना गंज मण्डी के पास नवनिर्मित किसान बाजार की लागत 51 लाख 41 हजार रुपये तथा नये बनने वाले किसान बाजार की लागत 51 लाख 47 हजार रुपये है। मंत्रियों और विधायकों ने किसान बाजार का निरीक्षण किया और हरी ताजी सब्जी की खरीदी भी की।

कृषि मंत्री चौबे ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को स्थानीय स्तर पर ही कृषि से संबंधित कृषि उपकरण, दवाइयां, बीज आदि जरूरत का हर सामान मिल जाए, इस दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के बाजार के अनुरूप सब्जी पार्क, मण्डी आदि बनाने प्रयासरत हैं। भूपेश बघेल की सरकार बनते ही किसानों के अल्पकालिक कृषि ऋण माफ किया। साथ ही 2500 रुपये की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की और आगे भी किसानों का धान 2500 रुपये मूल्य पर खरीदते रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पिछले वर्ष 20 हजार करोड़ रुपये के धान प्रदेश के किसानों से खरीदे थे। इस वर्ष प्रदेश के किसानों से 25 हजार करोड़ रुपये के 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस तरह के बाजार उपलब्ध हो जाने से किसानों, सब्जी विक्रेताओं को सीधे लाभ मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और किसान समृद्ध होंगे। आम गरीब परिवार समृद्ध होंगे तो निश्चित ही प्रदेश और देश समृद्ध होगा। डॉ. डहरिया ने बताया कि इंदिरा गांधी की सरकार ने हरित क्रान्ति की शुरूआत की, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश सहित पूरे देश में फसलों का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में होता है, जिसे स्वयं उपयोग करते हैं साथ ही निर्यात भी करते हैं। इससे देश को आर्थिक उन्नति की ओर ले जाने में किसान की महत्वपूर्ण भूमिका परिलक्षित होती है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय व‍िशेष रूप से उपस्‍थ‍ित रहे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जसबीर ढिल्लन, गिरीश दुबे, पप्पू राजेन्द्र बंजारे, एजाज ढेबर, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, अमीन अग्रवाल, महेन्द्र सिंह, अरूण भद्रा सहित बड़ी संख्या में किसान तथा नगरवासी उपस्थित थे।