Home समाचार CM केजरीवाल ने कहा- 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसें सीसीटीवी से होंगी...

CM केजरीवाल ने कहा- 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसें सीसीटीवी से होंगी लैस, महिलाओं की बढ़ेगी सुरक्षा…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (05 दिसंबर) को बताया है कि 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्रत्येक बस में तीन कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बसों में 10 पैनिक बटन और ऑटोमेटिक वेहिकल लोकेशन प्रणाली व एक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह महिलाओं की सुरक्षा बनाए रखने में मददगार होगा।

इससे पहले सीएम केजरीवाल 28 नवंबर को हाइड्रोलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन से लैस सौ स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखा चुके हैं। नवंबर की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने सौ अन्य बसों को सड़क पर उतारा था। अगस्त से अब तक 329 नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को दिल्ली सरकार हरी झंडी दिखा चुकी हैं।

आपको बता दें कि बीते दिन सीएम केजरीवाल ने बुधवार को एलान किया कि पूरे शहर में दिल्लीवासियों को हॉटस्पॉट नेटवर्क के जरिए हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा था कि पूरे शहर में 11,000 हॉटस्पॉट लगाने पर काम चल रहा है। 16 दिसंबर को दिल्ली सरकार की निशुल्क वाईफाई योजना के तहत 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन किया जाएगा। लोगों को 15 जीबी इंटरनेट डेटा दिए जाने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे कर दिए हैं।