Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में जुटेंगे देशभर से चेस के 302 महारथी…

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में जुटेंगे देशभर से चेस के 302 महारथी…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित “ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप” में देशभर के 300 से ज़्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहले इस चैंपियनशिप में ढाई सौ खिलाड़ियों को खिलाने का मकसद रखा गया था, लेकिन खिलाड़ियों की लगातार बढ़ती रुचि और रजिस्ट्रेशन के बाद इसकी संख्या को बढ़ाकर 300 की गई।

इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत देशभर के कुल 302 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में भारतीय मूल के USA में रहने वाले यश भार्गव, आदित्य कृष्णा और बांग्लादेश के मो. सिराजुल इस्लाम भी बतौर प्रतिभागी हिस्सेदारी ले रहे है। इन तीनों खिलाड़ी की वजह से यह पूरा कॉम्पिटिशन अभी से सुर्खियां बटोर है। “ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप” में हिस्सा लेने अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 अंडर-15 और अंडर 15 से ओपन वाली कैटेगरी में प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें अब तक अंडर-7 में 47 खिलाड़ी, अंडर-9 में 29 खिलाड़ी, अंडर-11 में 34 खिलाड़ी, अंडर-13 में 54 खिलाड़ी, अंडर-15 में 23 और अंडर 15 से ओपन की कैटेगरी में 115 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

137 फीडे रेटेड तथा 165 अनरेटेड खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव बी चंद्रशेखर ने कहा कि “ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप” में भाग लेने के लिए अब तक देश भर से 302 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 257 पुरुष और 45 महिला खिलाड़ी शामिल है। इस टूर्नामेंट में रजिस्टर्ड हुए खिलाड़ियों में 137 फीडे रेटेड तथा 165 अनरेटेड खिलाड़ी शामिल हो रहे है। “ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप” का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा, जो राजधानी रायपुर के “क्लब परायजो” में होगी।