Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रायपुर के तीन मेडिकल स्टोर और गोदाम में छापा, नशीली...

छत्तीसगढ़ : रायपुर के तीन मेडिकल स्टोर और गोदाम में छापा, नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजधानी पुलिस ने रायपुर और दुर्ग के मेडिकल स्टोर और गोदाम में छापे मारी कर नशीली दवाईयां का बड़ा खेप बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ नार्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. जप्त नशीली दवाइयां लाखों रूपये की बताई जा रही हैं, प्रतिबंधित दवाइयों का अवैध व्यापार लम्बे समय से किया जा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के एसपी शेख आरिफ के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर प्रतिबंधित नशीली (मादक) दवाओं का अवैध रूप से व्यापार करने वालों के ऊपर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है. इसी परिप्रेक्ष्य में 05.दिसंबर को थाना मौदहापारा के अपराध क्रमांक 226/19 धारा 21 बी एन.डी.पी.एस. में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं नशीली दवाईयों को बेच नंबर का पता कर औषधी विभाग के ड्रग आफिसर के साथ लेकर 05दिसंबर को दिन भर कार्यवाही कर रायपुर एवं दुर्ग जिले के तीन मेडिकल एजेसियों पर दबिश देकर निरीक्षण करने पर 50 पेटी (7200 नग) कोडिन युक्त जप्त किया गया. मामले की जांच में पाया गया कि चौहान मेडिकल भिलाई जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 31102019 से 30112019 तक (एक माह) में 110692 खरीदा गया.
परन्तु उनके मेडिकल में दबिश दिया तो उनके मेडिकल स्टोर्स में न ही सीरप का स्टॉक मिला और न ही खरीदी बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज या रिकार्ड पेश किया . परन्तु उनके मेडिकल स्टोर्स तक समान न पहुंचा कर शहर में माल को अलग अलग जगहों में खपाकर फुटकर विकय किया जा रहा है. इसी प्रकार कमलेश्वर जिला दुर्ग 31अक्टूबर से 30.नवंबर तक (एक माह) में 15696 खरीदा गया.