Home समाचार गो सेवा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान…

गो सेवा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने गो सेवा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि गो सेवा से आपराधिक प्रवृत्ति कम होती है। गाय पालने वाले कैदियों में काफी तेजी से सुधार होता है। दरअसल मोहन भागवत पुणे में आयोजित गो सेवा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि गाय को पालने वाले कैदियों में आपराधिक प्रवृत्ति कम होती है। उन्होंने कहा कि इस अनुभव के बारे में उन्हें खुद जेल के अधिकारियों ने बताया है।

सरसंघचालक मोहन भागवत का यह बयान ऐसे समय आया है जब हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप के बाद पीड़िता को बर्बरता से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है और देशभर में लोगों के भीतर इन घटनाओं की वजह से आक्रोश है। इन दोनों ही घटनाओं के बाद लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। दरअसल हैदराबाद की घटना के बाद जिस तरह से पुलिस ने चारो ही आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, उसके बाद एक तरफ जहां लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।

वहीं उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता जब कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रही थी तो आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। बता दें कि इससे पहले मोहन भागवत ने बिना हैदराबाद व उन्नाव की घटना का जिक्र किए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सबकुछ सरकार पर छोड़ने से काम नहीं चलेगा हमे बच्चों को घर में शिक्षित करना होगा, जिससे कि महिलाओं के प्रति उनका नजरिया बेहतर हो।