Home समाचार कर्जे में डूबे ट्रक मालिक ने ही बनाई थी प्याज लूटने की...

कर्जे में डूबे ट्रक मालिक ने ही बनाई थी प्याज लूटने की योजना, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देशभर में इन दिनों प्याज की कमी ने इसके दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं। इसके बाद प्याज चोरी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु पुलिस ने प्याज चोरी करने के मामले में 2 ट्रक ड्रायवरों सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। ट्रक में 81 कट्टे प्याज था जिनकी बाजार में कीमत 9 लाख से ज्यादा थी। यह प्याज 4700 किलो था। ट्रक ड्रायवर इसे चेन्नई से ला रहे थे। शुक्रवार को प्याज से भरा ट्रक एक गड्ढ़े में गिर गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को दुर्घटना दिखाकर प्याज चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

घटना तुमाकुरु जिले में शुक्रवार रात को घटी। सिरा के नजदीक यारागुंटेश्वर नगर में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने देखा कि एक ट्रक सड़क किनारे गड्ढ़े में उतरा हुआ है। इसे देखकर महिला पुलिस अधिकारी को संदेह हुआ। उसे गाड़ी के पास मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रक में लदा आधा प्याज चोरी हो गया है। उस वक्त महिला पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग पर थी। आधा घंटा पहले ही वह उस जगह से गुजरी थीं उस वक्त वहां पर कोई ट्रक मौजूद नहीं था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी महालक्ष्म्मा ने दो ट्रक ड्रायवरों से सवाल-जवाब किया। इसके बाद दोनों ने अपराध को स्वीकार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर में प्याज के 81 बोरों को उतारा और उसे दूसरे वाहन में भरकर बेंगलुरू के यशवंतपुर मार्केट में भेजा है।

पुलिस के मुताबिक दोनों ड्रायवरों संतोष कुमार आर और चेतन ने जानबूझकर गाड़ी को सड़क किनारे के गड़्ढ़़े में उतारा। उनके साथ प्याज व्यापारी शेख अली और उसके बेटे बुदेन साब और दादापीर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह पांचों आरोपी हिरियूर के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक ट्रक मालिक चेतन जो कि मुख्य संदिग्ध था वह अभी फरार है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गा़ड़ी के लोन की किश्तों को क्लीयर करने के लिए चेतन ने प्याज चोरी दिखाने की यह साजिश रची थी। इसमें उसने अपने दोनों ड्रायवरों और प्याज व्यापारी अली की मदद ली थी। चेतन ने ट्रक को रिपेयर करने के लिए इंश्योरेंस क्लेम करने की योजना भी बनाई थी।