Home खेल शिवम दुबे ने एक ओवर में बटोर लिए 26 रन, धुनाई होती...

शिवम दुबे ने एक ओवर में बटोर लिए 26 रन, धुनाई होती देख ऐसी हरकत करने लगे पोलार्ड




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीय क्रिकेट टीम भले ही विंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच हार गई हो, लेकिन बल्लेबाज शिवम दुबे ने विस्फोटक पारी से जरूर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर इस बार कप्तान विराट कोहली नहीं, बल्कि शिवम दुबे आए। शिवम का यह 5वां मैच था, जिसमें उन्हें खुद को साबित करने के लिए कोहली ने ऊपर भेजकर माैका दिया। ऐसे में शिवम ने भी माैके का फायदा उठाकर विंडीज गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। उन्होंने पारी के 9वें ओवर में कहर भरपाते हुए 26 रन बटोर डाले, इस दाैरान गेंदबाजी कर रहे किरोन पोलार्ड भी अपने लेंथ भूलकर वाइड गेंदें फेंकने लग पड़े।

शिवम ने 30 गेंदों में 180 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। पारी के 9वें ओवर में उनका विस्फोटक रूप देखने को मिला, जब पोलार्ड सामने थे। इस ओवर में शिवम हर गेंद को बाहर भेजने के इरादे बना रहे थे कि तभी चालाकी दिखाते हुए पोलार्ड ने वाइड गेंदें फेंकना शुरू कर दीं। पोलार्ड ने इस ओवर में तीन वाइड गेंदे फेंकी। पहली गेंद पर शिवम ने लॉन्ग ऑफ की तरफ करारा शाॅट खेला लेकिन इसपर 2 रन आए। इसकी अगली गेंद पोलार्ड ने वाइड फेंकीं। शिवम ने अगली गेंद पर फिर 2 रन ले लिए। अब पोलार्ड की तीसरी गेंद पर शिब ने डीप स्कवाॅयर लैग की ओर छक्का जड़ दिया जिसे देख पोलार्ड हैरान रह गए। शिवम अगली गेंद पर फिर बड़ा शाॅट लगाने की तैयारी में थे कि पोलार्ड ने अंतिम समय गेंद का रूख बदलकर वाइड फेंक दिया।

लगातार 2 वाइड फेंकने के बाद भी पड़ गए 2 छक्के

पोलार्ड ने फिर अगली गेंद वाइड फेंकी। लगातार 2 गेंदे वाइड फेंकने पर पोलार्ड ने साफ दर्शाया कि वो शिवम का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही पोलार्ड ने अगली चाैथी गेंद फेंकी तो उसपर शिवम ने छक्का जड़ दिया। इसकी अगली गेंद पर भी पोलार्ड को छक्का खाना पड़ा। शिवम ने फिर अंतिम में पर एक रन लेते हुए इस ओवर में पोलार्ड को लगातार 3 छक्के लगाकर 26 रन बटोर लिए। छक्के खाने के बाद पोलार्ड के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी।

शिवम ने जड़ा पहला अर्धशतक

बता दें कि शिवम का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पहला अर्धशतक रहा है। हालांकि उनके इस अर्धशतक पर पानी फिर गया। भारत ने 7 विकेट खोकर विंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। शिवम के अलावा विकेचकीपर रिषभ पंत ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए। जवाब में विंडीज ने ओपनर लेंडल सिमंस की नाबाद 67 रनों की पारी की बदाैलत मैच 8 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। सिमंस ने 45 गेंदों में यह पारी खेली जिसमें 4 चाैके व इतने ही छक्के रहे। निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली।