Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें उद्धव ठाकरे को लेकर पोस्ट करना पड़ा महंगा, शिवसैनिकों ने पीटा और...

उद्धव ठाकरे को लेकर पोस्ट करना पड़ा महंगा, शिवसैनिकों ने पीटा और कराया मुंडन…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करना एक शख्स को भारी पड़ गया। उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखने की वजह से मुम्बई के वडाला के एक व्यक्ति की शिवसैनिकों ने कथित रूप से पिटाई कर दी। घटना रविवार की है, जब उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हीरामणि तिवारी नामक शख्स की पिटाई कर दी।

19 दिसंबर को मैंने पोस्ट किया था कि उद्धव ठाकरे का जामिया मिल्लिया इस्लामिया की घटना को जालियावाला बाग से जोड़ना गलत था। इसके बाद 25-30 लोगों ने मुझे पीटा और मेरा मुंडन भी कर दिया।

बता दें कि 17 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को उद्धव ठाकरे ने जलियांवाला बाग से जोड़ा था और कहा था कि जामिया कैंपस में पुलिस जिस प्रकार से दाखिल हुई और छात्रों को पीटा गया, वह मंजर जलियांवाला बाग की तरह था।

हीरामणि तिवारी ने आगे कहा कि मैं पुलिस थाने गया। पुलिस अधिकारियों ने मुझे पीटे जाने की रिपोर्ट तैयार की। मगर कुछ देर बाद उन्होंने एक दूसरा पत्र तैयार किया और मुझे समझौता करने के लिए कहा गया। मैं इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।