कई लोगो को रातभर नींद ना आने की बीमारी है नींद ना आने से हमारी सेहत काफी बुरा असर पड़ता है।
कई लोग इसमें नींद की दवाइयों का सेवन करते है जो बिलकुल ठीक नहीं है हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताते है जिनके खाने से आपको अच्छी नींद आने लग जाएगी।
रात को अगर खाने में दलिया और चावल का सेवन करेंगे तो इससे हमे नींद अच्छी आएगी क्योंकि इन दोनों में कार्बोहाइड्रेट्स काफी मात्रा में पाया जाता है जिससे ये खजाना जल्दी पच जाता है और डालिये में तो मेलाटोनिन नमक हार्मोन पाया जाता है जिससे हमे नींद अच्छी आती है।
रात के खाने में सलाद का सेवन जरूर करे क्योंकि सलाद खाने से लेक्टूकेरियम का स्राव होता है जिससे हमारे शरीर को रिलेक्स मिलता है।
खाने में अगर काबुली चने का सेवन करते है तो वो भी नींद लाने में सहायक होता है क्योंकि काबुली चने में विटामिन बी6 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में मेलाटोनिन बनाने में शाहयक है।
रात को सोने से पहले दूध का एक गिलास जरूर पिए इससे आपको नींद अच्छी आएगी।