Home जानिए सब कुछ जानकर खुशी से झूम पड़ेंगे आप ड्राइविंग लाइसेंस जेब में...

सब कुछ जानकर खुशी से झूम पड़ेंगे आप ड्राइविंग लाइसेंस जेब में रखने का झंझट खत्म…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत में, ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है जो अपने धारक को राजमार्गों और कुछ अन्य सड़कों पर विभिन्न प्रकार के मोटर वाहनों को संचालित करने के लिए अधिकृत करता है, जिनके पास जनता की पहुंच होती है। विभिन्न भारतीय राज्यों में, उन्हें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण / कार्यालयों (आरटीए / आरटीओ) द्वारा प्रशासित किया जाता है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में परिभाषित किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता है।
बदलते युग में हर किसी के पास कोई ना कोई मोटर व्हीकल है, जिसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. कई बार ऐसा होता है कि जल्दी-जल्दी के चक्कर में ड्राइविंग लाइसेंस घर में ही छूट जाता है जिसके चलते लोगों को भारी चालान चुकाना पड़ता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. यह सुविधा भारतीय नागरिकों के लिए लागू कर दी गई है लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं.
अगर आप भी प्रतिदिन किसी से ऑफिस जाते हैं या कहीं भी जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल करते हैं. आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी होना बेहद आवश्यक है. ऐसा हर किसी के साथ होता है कि कई बार ड्राइविंग लाइसेंस घर में ही छूट जाता है, ऐसे में कई बार ट्रैफिक पुलिस वाले चेकिंग के दौरान काफी परेशान करते हैं. पब्लिक की परेशानी को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा इस समस्या का निवारण कर दिया है. इसके लिए सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं के लिए ऐप प्रस्तुत की है.
आपको बता दें कि इस एप के द्वारा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित करके रख सकते हैं. जिससे जब भी ट्रैफिक पुलिस वाले चेकिंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मांगते हैं तो आप एप्लीकेशन को खोल कर अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं. जिस एप्लीकेशन में ड्राइविंग लाइसेंस को सेव करके रखा जा सकता है उस एप्लीकेशन का नाम DIGILOCKER है. काफी सारे लोगों को यह प्रॉब्लम आती है कि वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा घर में भूल जाते हैं.
जिस वजह से बाद में ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसे ही नागरिकों की परेशानियों का समाधान करते हुए यह एप्लीकेशन मार्केट में पेश की गई है. जिससे आप आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी सेव करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर लॉग-इन करके आपने ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी को किसी को भी दिया सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल नागरिक एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन में आसानी से इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं.