Home स्वास्थ नामी गुटखा कंपनी राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल के दफ्तरों में छापा

नामी गुटखा कंपनी राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल के दफ्तरों में छापा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर.  तड़के 4:30 बजे मध्यप्रदेश के ईओडब्ल्यू ने नामी गुटखा राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल गुटखा के तीनों कंपनियों की गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा गया. गुटखों में मिलावट के साथ, बाल श्रम और भी पकड़ी गयी.

अब तक की सबसे बड़ी की इस कार्रवाई में खाद्य विभाग, जीएसटी, श्रम विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी ईओडब्ल्यू की टीम के साथ मौजूद है.

सूत्रों का दावा है कि यहां करीब 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला है. इतना ही नहीं गुटख़ा में भारी मात्रा में मिलावट भी पाई गयी है और शुरुआती अनुमान के अनुसार जो दस्तावेज उन्हें मिले है उससे 400 से 500 करोड़ रूपए का का मामला खुल सकता है.

हालांकि ये कार्रवाई अभी जारी है और विभाग की ओर से जल्द पूरे मामले की औपचारिक जानकारी दी जाएगी.