Home खेल न्यूजीलैंड की धरती में इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी...

न्यूजीलैंड की धरती में इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, सीरीज में 4-0 से आगे…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जाएगा। टी20 मैचों की इस सीरीज में भारत पहले ही 4 मैचों में जीत दर्ज कर 4-0 से आगे है। वहीं, चार मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर हुआ है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड ने आज तक तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में कभी सारे मैच नहीं गंवाए है। हालांकि साल 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए है जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी।

आज होने वाले पांचवे और अंतिम टीम 20 मैच में भारत टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बात अगर टीम रैंकिंग की करें तो सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी।