सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को निर्भया के दोषी विनय की याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका खरिज कर दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में उस वक्त खलबली मच गई, जब मामले में सुनवाई कर रही जस्टिस भानुमति बेहोश हो गईं। इसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई। तबीयत बिगड़ने के बाद जज भानुमति को उनके चेंबर में लाया गया और उनका डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया।
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जस्टिस आर. भानुमति जब सुनवाई कर रही थीं तो उन्हें तेज बुखार था और उन्हें अब भी तेज बुखार है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए वे कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित हुईं। लेेकिन सुनवाई के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते वे बेहोश हो गईं। चेंबर में डॉक्टर उनका परीक्षण कर रहे हैं, इन दिनों उनका इलाज चल रहा है।
हालांकि न्यायमूर्ति भानुमति जल्द ही होश में आ गयीं और उन्हें वहां डायस पर बैठे अन्य न्यायाधीशों तथा उच्चतम न्यायालय के कर्मियों ने चैंबर में पहुंचाया। उन्हें व्हील चेयर पर ले जा गया। बाद में न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना ने कहा कि मामले में आदेश अब चेंबर में सुनाया जाएगा।