Home समाचार महिला कांग्रेस नेता की ज्‍योतिरादित्‍य को सलाह – माधवराव की तरह अलग...

महिला कांग्रेस नेता की ज्‍योतिरादित्‍य को सलाह – माधवराव की तरह अलग पार्टी बनाकर लड़ें चुनाव…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच हुई बयानबाजी के बीच महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रुचि राय ठाकुर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके पिता माधवराव सिंधिया की पार्टी मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस को एक बार फिर पुनर्जीवित करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पेम्पलेट पोस्ट की है.

कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रुचि राय ठाकुर का कहना है कि 90 के दशक में कुछ इसी तरीके से स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की कांग्रेस पार्टी के द्वारा अनदेखी की गई थी, उसी के चलते उन्होंने साल 1996 में इस पार्टी का न केवल गठन किया था, बल्कि इसके चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर भारी मतों से चुनाव भी जीता था.

रुचि राय ठाकुर का कहना है कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का योगदान है वह किसी से छुपा नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार में आने के बाद उन्हें को तवज्जो नहीं दी गई, जो मिलनी चाहिए थी. वह जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जब वचन पूरे ना होने पर सड़कों पर उतरने की बात करते हैं तो प्रदेश के मुखिया कमलनाथ यह कह देते हैं कि उन्हें सड़कों पर उतरना है तो उतर जाए.

उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के इस बयान से ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है. इसलिए वे चाहते हैं सिंधिया मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस को एक बार पुनः जीवित करें.

सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच हुई बयान बाजी के बाद प्रदेश सरकार के दो मंत्री इमरती देवी और प्रदुमन सिंह तोमर सिंधिया के साथ सड़कों पर उतरने का एलान कर चुके हैं. जबकि सीएम कमलनाथ ने आज ही इस बात को स्पष्ट किया है कि वह किसी से नाराज नहीं है. लेकिन उसके बावजूद भी सिंधिया समर्थकों के इस तरीके से बयान आना कहीं ना कहीं पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

हालांकि इससे पहले भी सिंधिया के कांग्रेस से नाराज होने के बाद पार्टी छोड़ने की अफवाह चलती रही हैं जिन्हें खुद सिंधिया खारिज कर चुके हैं.अब देखना होगा कि महिला कांग्रेस की महासचिव की मांग पर पार्टी आलाकमान और खुद ज्योतिराज सिंधिया का क्या रुख होता है. बीजेपी इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला करार दे रही हैं, लेकिन इतना जरूर कह रहे हैं कि कांग्रेस की आपसी खींचतान के चलते प्रदेश की जनता परेशान है.