देश में सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि ‘साल 1947 में ही सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था’ पूर्णिया में एक सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ये बयान दिया है।
सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने आगे फिर कहा कि “देश के सामने यह स्वीकार करने का वक्त है कि जब 1947 से पहले जिन्ना ने इस्लामिक देश की मांग की। यह हमारे पूर्वजों की बड़ी चूक थी, जिसकी कीमत हम चुका रहे हैं। यदि सभी मुस्लिम भाइयों को उसी वक्त वहां भेज दिया जाता और हिन्दुओं को यहां लाया जाता तो हम उस स्थिति में नहीं होते, जहां आज हैं। यदि भारतवंशियों को यहां आसरा नहीं मिलेगा तो वो कहां जाएंगे?”
बता दें कि गिरिराज सिंह के बयानों पर इससे पहले भी खूब हंगामा हो चुका है। इसके अलावा गिरिराज सिंह ने सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा था कि “शाहीन बाग सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनता जा रहा है।
देश की राजधानी में देश के खिलाफ ही बड़ी साजिश चल रही है। शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड से मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बच्चा शहीद हुआ है। ये सुसाइड बॉम्बर नहीं हैं तो और क्या हैं?”