Home छत्तीसगढ़ तीन सूटकेस में महापौर एजाज ढेबर के घर से दस्तावेज ले गई...

तीन सूटकेस में महापौर एजाज ढेबर के घर से दस्तावेज ले गई टीम, महिला अधिकारी के नेतृत्व में…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

महापौर एजाज ढेबर के घर में दो दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई देर रात खत्म हो गई। इस कार्रवाई के दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। कार्रवाई पूरी करने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रात 12 बजे आईटी की टीम होटल वापस लौटी। वापस हुई टीम के साथ 3 सूटकेस भी थे।

बताया जा रहा है कि उसमें महापौर और उनके परिवार के संपत्ति से जुड़े दस्तावेज थे। इसके अलावा छापे के दौरान टीम ने एजाज ढेबर और उनके परिवार के मोबाइल और घर के कम्यूटर के डेटा भी खंगाले। टीम ने एक्सपर्ट बुलाकर डिलीट हुए डेटा का बैकअप लिया और उसे हार्डडिस्क में ट्रांसफर लेकर अपने साथ ले गई। जांच के दौरान कई बार विवाद की हालात भी बने जिसके कारण टीम को लीड कर रही महिला अधिकारी होटल वापस चली गईं।

देर रात दस्तावेजों का मिलान करने के बाद अधिकारी दोबारा वापस आईं और कार्रवाई पूरी की। करीब 9 बजे महापौर एजाज ढ़ेबर को घर से बाहर जाने और परिजनों से मिलने की अनुमति दी गई। उधर कार्रवाई को पॉलिटिकल छापा बता रहे महापौर ने कहा है कि वो आज एक कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।