Home जानिए इन तीन राज्यों में 16 से 19 मार्च तक हो सकती है...

इन तीन राज्यों में 16 से 19 मार्च तक हो सकती है भयंकर बारिश और ओलावृष्टि…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

किसानों की पक्की हुई फसलें खराब हो रही है जिसकी वजह से उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है। हाल ही में ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बरसात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

उत्तरी पूर्वी राज्यों में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने हरियाणा पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में आने वाले 3 से 4 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा और पंजाब में भयंकर बारिश हो सकती है, वहीं इसका असर राजस्थान के जयपुर, सीकर, चूरू, और झालावाड़ जिलों में भी हो सकता है। अधिक वर्षा के साथ कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। आपको बता दें पिछले कई दिनों से हो रही बरसात और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को उठाना पड़ता है जिनकी फसलें पूरी तरह से पक चुकी है।

मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 16, 17, 18 और 19 मार्च को हरियाणा पंजाब में बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ राजस्थान में भी भारी बरसात होने की संभावना है। हवा का रुख देखते हुए मौसम विभाग ने यह जानकारी सार्वजनिक रूप से जारी की है। अधिक वर्षा के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि गलियों और शहरों में पानी ईकट्ठा होने के कारण घरों और दुकानों में चला जाता है इस वजह से उनकी जान-माल और पशु पक्षियों को काफी नुकसान होता है। इस मौसम में होने वाली बरसात काफी बीमारियों की वजह भी बनती है। आप सभी से अनुरोध है कि मौसमी बीमारियों का खासतौर पर ध्यान रखें।