छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि दोनों ट्रक ग्रामीणों को लेकर दंतेवाड़ा जा रहे थे जहां उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना था।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह घटना नकुलनार पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह 11 बजे के आसपास हुई।
उन्होंने बताया कि 60 से अधिक ग्रामीण एक ट्रक में सवार थे। ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और वह दूसरे ट्रक से जा टकराया। दूसरे ट्रक में भी इतनी ही संख्या में लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि लोग ट्रक से दूर जा गिरे।
पुलिस कर्मियों ने घायलों को किरंदुल और बचेली कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया है।
सरकारी बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं।