भोपाल। देश के आम बजट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है। कोरोनकाल में नई दिशा और नई दृष्टि दी गई, बजट में समाज के सब वर्गों का ध्यान रखा गया है। स्वास्थ की दृष्टि से 135% अधिक बजट रखा गया है।
सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत मप्र की 8 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मिलेंगे, मोदीजी के इस बजट में जिद, जुनून और जज्बा दिखाई देता है। सीएम ने साथ में यह भी बताया कि आज राजधानी भोपाल के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है।
वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के बजट को अभूतपूर्व बताया है, उन्होंने कहा कि देश की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है, देश के लोगों को राहत पहुंचाने वाला बजट है, केन्द्र सरकार बधाई की पात्र है। विकास की दृष्टि से यह उम्मीदों से भरा संतुलित बजट है, केंद्र ने कोरोना संक्रमण काल की तमाम आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है। केंद्र सरकार ने सुलझे आर्थिक दृष्टिकोण का परिचय दिया है।