उज्जैन
उज्जैन के समीप बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर शुक्रवार देर शाम युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार युवती कुछ दिनों पहले डीआईजी से मिलकर शिकायत की थी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इधर, विधायक ने भी युवती पर उनके बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि कुछ महीनों पहले करण भवरकुआं थाना क्षेत्र में किसी होटल में लेकर उसे गया था। वहां उसने कई बार युवती के साथ उसने दुष्कर्म किया। युवती पुलिस से शिकायत ना करे, इसके लिए कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक पीड़िता की कैंट रोड पर कुछ वर्षों पहले करण से मुलाकात हुई थी। उसने वैलेंटाइन डे के दिन युवती को प्रपोज करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने दावा किया है कि विधायक के बेटे के साथ उसकी बातचीत के रेकॉर्डिंग उसके पास हैं जिसमें वह उसे धमकियां दे रहा है।
राजनीति से जुड़ी युवती का आरोप है कि विधायक के बेटे ने उसे शादी का झांसा दिया और नशीला पदार्थ पिलाकर घर लाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने जब शादी की बात की तो वह उसे उल्टा धमकाने लगा। विधायक के बेटे ने एक गैंगस्टर से भी उसे व उसके परिवार को मरवा देने की सुपारी देने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे पैसे देकर मामला निपटाने को कहा।
इधर, कांग्रेस विधायक ने पीड़िता पर ही उनके बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के दो दिन पहले उन्होंने इंदौर के डीआईजी को आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने आवेदन में कहा कि युवती की उनकी बेटे के साथ दोस्ती थी, लेकिन वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। विधायक के अनुसार युवती ने उनके बेटे को धमकी दी थी कि शादी नहीं की तो दुष्कर्म के केस में फंसा देगी।