Home छत्तीसगढ़ कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन है। हर दिन यहां नौ हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है।

सीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की तरफ से राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे लाखों को छात्रों को बड़ा झटका लगा है।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होगी। सभी को सशरीर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। अब बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल फिर से नई तारीख जारी करेगी।

वहीं, संक्रमण को देखते हुए बच्चों के अभिभावक भी लगातार यह मांग कर रहे थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए। अब भूपेश सरकार ने अभिभावकों की मांग मान ली है। उसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।