Home बालाघाट भालू के हमले से बैगा पति-पत्नी घायल – महुआ फूल चुनने गए...

भालू के हमले से बैगा पति-पत्नी घायल – महुआ फूल चुनने गए थे जंगल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 बालाघाट ।  उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत आने वाले कक्ष क्रमांक-1267 सालेई बीट में भालुओं ने आदिवासी बैगा दंपत्ति पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायल बडगा़ंव निव़ासी जीवन लाल एवं श्रीमती सोमवती  हैं।  इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार ककोडिय़ा ने बताया कि आज 5 अप्रैल को महुआ बिनने के लिये ग्राम बडग़ांव के कुछ ग्रामीण महिला-पुरूष महुआ फूल चुनने के लिये पहुंचें हुये थे। जब वह सालई बीट में महुआ चुन रहे थे तभी उन पर 2 भालूओं द्वारा हमला कर दिया , जिससे वे घायल हो गये। जिसकी सूचना गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ककोडिय़ा को प्राप्त हुई। तब वह मौके पर पहुंचें और घटना स्थल से घायल दम्पत्ति जीवनलाल और सोमवती बाई को परसवाड़ा अस्पताला लाया गया और भर्ती किया गया हैं। उन्होने बताया कि महुआ फूल बिनने के दौरान सावधानी की जरूरत हैं। क्योंकि कई बार वन्य प्राणी खासकर भालू महुआ फूल की गंध को लेकर आसपास पहुंच जाते हैं। जिससे वे ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। रेंजर ने बताया कि वनविभाग स्वास्थ्य परीक्षण अवधि तक का दवाओं का खर्च तथा 500-500 रूपये प्रति दिन की राशि भी. मुआवजा बतौर दोनों को देगा।