Home बालाघाट लामता के 05 क्षेत्र एवं भोंडवा का एक क्षेत्र कंटेनमेट एरिया घोषित

लामता के 05 क्षेत्र एवं भोंडवा का एक क्षेत्र कंटेनमेट एरिया घोषित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- लामता में 14 एवं भोड़वा में 04 लोगों के सेंपल कोरोना पाजेटिव आने के कारण बालाघाट के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री के सी बोपचे ने इन ग्रामों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग कंटेनमेंट एरिया घोषित कर और उनमें निगरानी के लिए अलग-अलग दल गठित कर दिये है।
लामता के वार्ड नंबर-01 बगीचा टोला, वार्ड नंबर-04 लामता थाने के सामने, वार्ड नंबर-05 लामता थाने के पीछे, वार्ड नंबर-13 पटवारी आफिस के सामने, वार्ड नंबर-16 धान मिल के सामने तथा ग्राम भोंडवा के वार्ड नंबर-01 चमनटोला को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस के लिए प्रशासनिक दल का गठन कर उसमें तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, राजस्व निरीक्षक श्री कुंवर लाल राउत, पुलिस अधिकारी दिनेश रावत एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी को शामिल किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया के सभी लोगों को होम क्वेरंटाईन में रखने एवं लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए तथा वहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम एवं निरीक्षण सर्वे टीम का भी गठन किया गया है। इन टीमों में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शाक्य, सहित एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता एवं आशा सहयोगी को शामिल किया गया है। लामता एवं भोंडवा के कंटेनमेंट एरिया घोषित क्षेत्रों में यह आदेश 07 मई 2021 तक के लिए प्रभावी रहेगा।