रिपोर्टर- दीपेश मोहारे
बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाये गये जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से मोबाईल फोन पर चर्चा की और उनसे जानकारी ली कि उन्हें जिला कोविड कंट्रोल सेंटर से हर दिन जरूरी सलाह एवं मार्गदर्शन मिल रहा है या नहीं। इस दौरान मरीजों ने बताया कि उन्हें हर दिन जिला कोविड कंट्रोल सेंटर से फोन किया जाता है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान कोविड कंट्रोल सेंटर के कर्मचारियों एवं डाक्टर से कहा कि वे मरीजों से बातचीत के दौरान अच्छा व्यवहार रखें और उनका मनोबल बढ़ायें। मरीजों को दवाओं एवं अन्य सहायता की जरूरत हो तो उसके लिए भी मदद करायें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद थे।