Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर हट्टा का किया निरीक्षण टीकाकरण...

मंत्री श्री कावरे ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर हट्टा का किया निरीक्षण टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

हमारे प्रतिनिधि दीपेश मोहारे की रिपोर्ट


बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 12 मई को हट्टा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की।
मंत्री श्री कावरे ने वैक्सीन लगवाने आए श्री बसंत मेश्राम के समीप खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की। वैक्सीन लगवाने के बाद श्री मेश्राम से उन्होंने कहा कि, वैक्सीन लग गई और पता ही नहीं चला, वैक्सीन लगवाने में किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आए लोगों से जानकारी ली कि कोविड वैक्सीन का पहला या दूसरा कौन सा डोज लगवा रहे हैं, वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई तकलीफ तो नहीं हुई? वैक्सीन लगवाने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं? इस दौरान उन्होंने आम जनों से कहा कि कोविड वेक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।
मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान टीकाकरण केन्द्र की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे, एसडीओपी श्री दुर्गेश आर्मो, जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, नायब तहसीलदार आकांशा चौरसिया, श्री नितेश सोनकर, श्री उमेश सोनकर, ग्राम प्रधान डॉ. डिलेन सिंह पिछोडे, श्री विनय नागदोने भी मौजूद थे।