मुकेशरंगारे (विशेष प्रतिनिधि )
लालबर्रा – जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी में वृक्षारोपण को लेकर बड़ा ही अजीब खुलासा हुआ है जहां रोजगार सहायक पर स्थानीय मेटो द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं तथ्य भी उनके द्वारा ऐसे प्रस्तुत किए गए हैं कि जिन्हें नकारा नहीं जा सकता विचारणीय तथ्य यह भी है कि उक्त मेट सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की निगरानी में काम कर चुके हैं उन्हें पता है कहां पर और किस स्तर तक भ्रष्टाचार किया गया है भ्रष्टाचार के मामले में तो अभी कई चीजें उजागर होना है लेकिन गांव वालों को शुद्ध ऑक्सीजन मिले इसके लिए सरकार द्वारा 16… 17 में वृक्षा रोपण का अभियान चलाते हुए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर दिए और जिम्मेदारी भी सौंपी गई बावजूद ग्राम पंचायत खोटी देखने में यहां आया कि ₹200000 की लागत से लगा के 200 पेड़ों में से बमुश्किल 50 पौधे ही जीवित है अब संबंधित पंचायत पर क्या रिकवरी कार्रवाई की जाएगी या ऐसे ही अन्य स्थानों पर भी शासन नहीं देता इसलिए सरपंच सचिव अपने दायित्वों से से मुंह मोड़ लेंगे
हमारी पड़ताल जारी है अगले अंक में पढ़िए