सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने श्री मोहनलाल शरणागत एवं अन्य पदाधिकारी ग्रामीण पटेल कल्याण संघ के पत्र पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर जबलपुर संभाग को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 में पटेलों की नियुक्ति एवं कार्य के संबंधी प्रावधानों का क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाए जाने का लेख किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए, संयुक्त आयुक्त विकास जबलपुर संभाग द्वारा समस्त कलेक्टर जबलपुर संभाग को पत्र जारी कर मंत्री श्री कावरे के पत्र अनुसार समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर की गई कार्रवाई से अवगत कराने कहा गया है।
ग्रामीण पटेल कल्याण संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल शरणागत ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण पटेलों की नियुक्ति एवं उनके कार्य संबंधी प्रावधानों पर क्रियान्वयन हेतु समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया था । परंतु जबलपुर संभाग में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार नहीं थी। संघ की मांग पर आयुष मंत्री श्री कावरे द्वारा पत्र लिखकर कार्रवाई की गई और कमिश्नर जबलपुर संभाग द्वारा समयबद्ध कार्यक्रम जारी करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जिससे ग्रामीण पटेल संघ में अत्यंत हर्ष व्याप्त है और उनके द्वारा मंत्री श्री कावरे को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया गया हैं कि उन्होंने ग्रामीण पटेल संघ की मांग पर तत्काल कार्रवाई की।