सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)
बालाघाट – मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा के राष्ट्रीय स्तर के कोटे में ओबीसी को 27% एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण देने के निर्णय को स्वागतयोग्य निर्णय करार देते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि देश में मेडिकल शिक्षा को लेकर मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में ओबीसी वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इस निर्णय से मेडिकल और डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए ओबीसी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि देश में पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है।