छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के राहत भरी खबर है। वैक्सीन सेंटर में एक बार फिर डोज पहुंच गई है। बुधवार को वैक्सीन की 33 हजार डोज जिले को उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद गुरुवार से फिर से दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन शुरू हो गया। इस बार कोवीशील्ड की 25 हजार और कोवैक्सिन की 8 हजार डोज मिले हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ज्यादा से ज्यादा सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस बार जिले में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की डोज मिली है। इधर, जिले में अब तक करीब 8.79 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। कुल 11.93 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण को लेकर किया गया वर्गीकरण
जिले के शहरी सेंटरों में भिलाई में 39 सेंटरों में टीकाकरण किया जाएग। वहीं नगर निगम रिसाली में 10 सेंटर और दुर्ग निगम के 11 सेंटरों में टीका लगाया जाएगा। अधिकांश सेंटरों में कोवीशील्ड है। वहीं कोवैक्सीन की डोज भी है। भिलाई के 9 सेंटरों में कोवैक्सीन की डोज लगेगी। रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सभी सेंटरों में कोवीशील्ड लगेगा। वहीं दुर्ग निगम क्षेत्र में दोनों टीका लगाए जाएंगे।
जोन-1 नेहरु नगर
- वार्ड-2 में सांस्कृतिक भवन स्मृति नगर विवेकानंद नगर
- वार्ड-2 में टीआई मॉल
- वार्ड-4 में सियान सदन राधिका नगर
- वार्ड-6 में आश्रय स्थल प्रियदर्शनी परिसर
- वार्ड-70 में सियान सदन मिलन चौक हुडको
- वार्ड- 68 में बीएनएस सेक्टर-8 बीएसन
जोन-2 वैशालीवगर में वैक्सीनेशन सेंटर
- वार्ड-13 राम जानकी मंगिर भवन रामसागर
- वार्ड-15 सिंधू भवन वैशालीनगर
- वार्ड-15 प्रजापति भवन शंतिनगर
- वार्ड-16 शिशु मंदिर कैलाश नगर
- वार्ड-18 चैता मैदान प्रेम नगरवार्ड-19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर
- वार्ड- 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर
जोन-3 मदर टरेसेसा नगर में वैक्सीनेशन सेंटर
- वार्ड- 21 पानी टंकी ऑफिस कैंप-1
- वार्ड-25 स्वास्थ्य विभाग ऑफिस बैकुंठधाम कैंप-2
- वार्ड-49 मानव आश्रम सेक्टर-1
- वार्ड-49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर-2
जोन-4 खुर्सीपार में वैक्सीनेशन होगा
- वार्ड-28 मंगल बाजार छावनी
- वार्ड-33 सामुदायिक भवन पानी टंकी
- वार्ड-33 सामुदायिक भवन टंकीवा
- वार्ड-28 मंगल बाजार, छावनी
- वार्ड- 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार
- वार्ड 35 सरकारी गुरुवार
- वार्ड 38 पावर हाउस बस स्टैंड
जोन-5 में यहां होगा टीकाकरण
- वार्ड-52 महाराष्ट्र मंडल स्ट्रीट सेक्टर-4
- वार्ड-53 डोम शेड सेक्टर-5
- वार्ड-64 गुंडिचा मंच सेक्टर-10
- वार्ड-66 काली बाड़ी मंदिर सेक्टर-6
- वार्ड-66 एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा पंडाल सेक्टर-06
भिलाई में इन सेंटरों पर कोवैक्सीन
- PHC खम्हरिया
- UPHC कोसा नगर सामुदायिक भवन
- मंगल बाजार कोहका
- सुपेला नेहरु भवन
- PHC वैशालीनगर
- PHC बापूनग
- PHC खुर्सीपार
- UPHC बैकुंठधाम
- UPHC छावनी
रिसाली में इस क्षेत्रों में वैक्सीनेशन
- तालपुरी बी-ब्लॉक क्लब हाउस रुआबांधा
- तालपुरी ए-ब्लॉक,क्लब हाउस रुआबांधा
- रुआबांधा जैन भवन
- इस्पात क्लब रिसाली सेंटर
- मैत्री विद्या निरेतन रिसाली
- पुरैना मंगल भवन
- स्टेशन मरोदा स्ट्रीट-/11 प्रगति नगर
- स्टेशन मरोदा PHC उपस्वास्थ्य केन्द्र
दुर्ग निगम क्षेत्र में इन सेंटरों पर पर वैक्सीनेशन
नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोवैक्सिन और कोवीशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार निगम सीमा क्षेत्र में अंतर्गत इन सेंटरों में को- वैक्सीन और कोवीशील्ड उपलब्ध की गई है।
- महावीर कोविड़ सेंटर
- UPHC धमधा नाका
- UPHC पोटिया
- दिगाम्बर जैन मंदिर
- सिंधी धर्मशाला
- गायत्री मंदिर पुलगांव
- कृष्णा धर्मशाला
- खुश पैलेस
- कुशाभाऊ ठाकरे भवन
- विवेकानंद भवन,पद्मनाभपुर
केंद्रीय जेल दूर्ग में 18 से अधिक और 45 से अधिक के व्यक्ति पहली और दूसरी डोज का कोविड़ सुरक्षा टीका लगवा सकते है। इसके लिए कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के लिए 11 सेंटर निर्धारित किए गए है।
कोरोना संक्रमित 146 एक्टिव केस
जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की दर स्थिर बनी हुई है। रिकवरी दर 90 प्रतिशत के करीब है। अब तक जिले में कुल 96,607 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 94,669 रिकवर हो गए हैं। 1792 मरीज की मौत हो गई। जिले में अभी भी 146 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।