Home विदेश श्रीलंका में महंगाई से परेशान लोग सड़कों पर उतरें, पेट्रोल भरवाने की...

श्रीलंका में महंगाई से परेशान लोग सड़कों पर उतरें, पेट्रोल भरवाने की लिमिट तय




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आए दिन सरकार के खिलाफ मार्च निकाले जा रहे हैं. बीते रोज भी प्रदर्शनकारियों से संसद को घेरने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिन ने इन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने संसद के पास मौजूद पोल्डुवा जंक्शन पर बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की. जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया.

आर्थिक संकट की वजह से श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की भी किल्लत हो रही है. सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CPC) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल भरवाने की लिमिट तय कर दी है. अब मोटरसाइकिल में 2,000 रुपये, तिपहिया वाहन में 3000 रुपये, कार, ​​वैन और जीप में 8000 रुपये तक का ही पेट्रोल भरवा सकते हैं. हालांकि, बसों, लॉरियों और कमर्शियल वाहनों को छूट दी गई है.

भारत ने अब तक 23 हजार करोड़ रुपये की मदद दी
इस संकट की घड़ी में भारत लगातार श्रीलंका की मदद कर रहा है. क्रेडिट लाइनों और क्रेडिट स्वैप के तहत भारत जनवरी से अब तक करीब 23 हजार करोड़ रुपये की मदद कर चुका है. श्रीलंका आर्थिक संकट की वजह से खाद्य पदार्थ और ईंधन के आयात के लिए भी भुगतान नहीं कर पा रहा है.