Home देश तालिबान के आने के बाद बिखरे भारत-अफगानिस्तान संबंध, लेकिन दुबई के जरिए...

तालिबान के आने के बाद बिखरे भारत-अफगानिस्तान संबंध, लेकिन दुबई के जरिए बढ़ रहा व्यापार, समझिए




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों बेहद ही नाजुक दौर से गुजर रही है. बेरोजगारी और गरीबी बढ़ती ही जा रही है. अर्थशास्त्रियों ने चेताया है कि अगर वक्त रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था रसातल में डूब जाएगी. पिछले साल अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आई है. तालिबान के आने के बाद भारत ने अपने सारे मिशन बंद कर दिए. भारत ने अभी तक तालिबान शासन को मान्यता नहीं दी है, जिसकी वजह भारत के साथ होने वाला व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में हमेशा से भारतीय चीनी की खपत होती रही है, वहीं भारत अफगान मसालों और सूखे मेवों, खासकर खुबानी और अंजीर के सबसे बड़े आयातकों में से एक है. तालिबान का कब्जा ऐसे समय हुआ, जब अफगानिस्तान में सूखे मेवों की बंपर फसल होने की उम्मीद थी. इसका अधिकांश हिस्सा भारत को निर्यात किया जाता, मगर तालिबान के आने के बाद ऐसा नहीं हो पाया. कोई राजनयिक संबंध नहीं होने की वजह से अफगानिस्तान और भारत के द्विपक्षीय व्यापार के भविष्य पर अंधेरा छा गया. साल 2019-2020 में दोनों देशों के बीच 1.5 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. लेकिन 2021-22 के वित्तीय वर्ष में व्यापार में 40 फीसदी की गिरावट आई.

व्यापार पर गहरा असर
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में कुल व्यापार 3,719.76 करोड़ रुपये था, जबकि 2020-21 में यह 6,106.20 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. वहीं भारतीय व्यापारियों का कहना है कि तालिबानियों के आने के बाद उनके व्यापार पर जबरदस्त असर पड़ा. वहीं अफगान-भारत एयर फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन साल 2017 में हुआ था. यह काबुल, कंधार और हेरात को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से जोड़ता है, लेकिन पिछले साल अगस्त से यह निलंबित है. लेकिन भारतीय निर्यातकों ने समुद्री मार्ग से कराची बंदरगाह और वहां से सड़क मार्ग से अपना माल अफगानिस्तान भेजना जारी रखा.

नवी मुंबई स्थित कृषि जिंस थोक कंपनी एमआईआर कोमोडिटीज के प्रबंध निदेशक राहिल शेख का कहना है कि तालिबान के आने के एक महीने बाद व्यापार फिर से चालू हो गया और अब हर महीने भारत से 60,000 टन चीनी निर्यात हो रहा है. उनका कहना है कि चीनी को बड़े कंटेनरों में मुंबई से जवारलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट या गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कराची भेजा जाता है. वहां से सड़क के रास्ते माल अफगानिस्तान पहुंचता है.