रणदीप सुरजे वाला ने भी मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या पर गहरा दुख जताया। सुरजेवाला ने कहा, ”पंजाब और दुनियाभर के पंजाबियों ने लोगों से जुड़ाव रखने वाला एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने इस हत्या को दुखद बताया है और गायक को श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पंजाब में कांग्रेस के नेता और लोकप्रिय कलाकार सिधू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और चाहने वालों को हिम्मत दे। इस घटना से राज्य सरकार को सबक सीखना चाहिए कि निर्णय लेते हुए बहुत सावधान और संवेदनशील होना चाहिए।’
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर कांग्रेस ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बर्खास्त करने की रविवार को मांग की और कहा कि प्रदेश सरकार ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है। गायक मूसेवाला से सुरक्षा कवच वापस लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
मानसा के पुलिस उपाधीक्षक गोबिंदर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मूसेवाला (27) पर तब हमला किया गया जब वह ‘जवाहर के’ गांव में अपनी जीप पर सवार थे। उन्होंने बताया कि मूसेवाला को कई गोलिया लगीं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के होनहार नेता और प्रतिभाशाली गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से वह बहुत दुखी और स्तब्ध हैं।
गांधी ने कहा, ”मूसेवाला के प्रियजनों और दुनियाभर के उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ”प्रतिभाशाली गायक सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या की खबर बहुत कष्टदायी है। इसने हम सभी को स्तब्ध कर दिया।” पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट किया, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा और मैं हैरान हूं। हमने सिद्धू मूसेवाला के रूप में कांग्रेस का एक होनहार सितारा खो दिया है।”