किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है। वक्त का दस्तूर कितना भी बदल जाए लेकिन कुछ चीजें जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है वे कभी नही बदलेंगी जैसे, शास्त्रों में कही बाते आज भी मनुष्य के जीवन को वैसे ही प्रभावित करती है, जैसे सदियों पहले करती थी। हर मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाईयों को पाना चाहता है। लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें जाने-अनजाने करने पर हमें अपमान का सामना करना पड़ता है। ये बातें आज के जीवन पर भी वैसे ही पूरी तरह लागू होती हैं
मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के सामान है, जो गर्म हो तो हाथ जला देता है, और ठंडा हो तो हाथ काला कर देता है।
अगर सफलता पाना है तो कभी भी बुरे वक़्त और हालात पर रोना नहीं चाहिए क्योंकि मंजिल भले ही दूर सही पर घबराना मत, क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समंदर अभी कितना दूर है…
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है, जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है…
संयोग भगवान का बचा हुआ गोपीनीय रास्ता है, क्रोध मूर्खों की छाती में बसता है। बुद्धि का सही उपयोग ज्ञान नही कल्पनाशीलता है…
भीड़ के साथ चलना आसान होता है क्योंकि भीड़ व्यक्ति को हौसला देती है, लेकिन यह भी एक कटु सत्य है कि भीड़ आपसे आपकी पहचान छीन लेती है…
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..