पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक में कई अहम फैसले सुनाए गए हैं। इनमें एक अत्यधिक महत्वपूर्ण निर्णय छात्रों की परीक्षा के संबंध में है।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अन्य निर्णयों के साथ ही छात्रों की परीक्षा को लेकर एक आम फैसला सुनाया गया है। शुक्रवार 3 जून को बैठक में ऑनलाइन परीक्षा आयोजन के फैसले को हरी झंडी मिली।
ऑनलाइन परीक्षा कराने के फैसले पर लगी मुहर
छात्रों की परीक्षा को लेकर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय परीक्षा के माध्यम से संबंधित है। दरअसल, विश्वविद्यालय ने यह घोषणा की है कि विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक सत्र की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से देनी होगी। बता दें, इस फैसले से विद्यार्थियों के अध्ययन के माध्यम में कोई बदलाव नहीं होगा। छात्रों को पढ़ाई ऑफलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी परंतु उन्हें परीक्षा इंटरनेट (Online Exam) के माध्यम से देनी होगी।
राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए लिया गया यह अहम फैसला
विश्वविद्यालयों में परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का आदेश राज्य सरकार से आया था। इसी आदेश का पालन करते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने आज ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला सुनाया है। परीक्षा का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने राज्य सरकार से बातचीत भी की है और परीक्षाओं को लेकर मार्गदर्शन मांगा है।
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
आयोजित कार्य परिषद की बैठक में लिए गए अन्य मुख्य निर्णय निम्नानुसार है :
1. विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा 2021-2022 को शासन के दिशा-निर्देश अनुसार ब्लेंडेड / ऑनलाइन मोड में आयोजन हेतु रेगुलेशन पास किया गया।
2. कम्प्यूटर साइंस अध्ययनशाला में कम्प्यूटर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
3. विश्वविद्यालय के कैम्पस एरिया नेटवर्क के वार्षिक संधारण की स्वीकृति प्रदान की गई।
4. विभिन्न अध्ययनशालाओं के लिए 40 स्मार्ट बोर्ड क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।
5. इलेक्ट्रानिक्स एवं फोटोनिक्स अध्ययनशाला के उपकरणों के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।