


पंजाब में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ऐसी ही एक और वारदात सामने आई है। इस वारदात को हमलावरों ने तलवार से अंजाम दिया। बेरहमी से की गई हत्या का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पंजाब के मोगा जिले के बधनी कलां में एक बाजार में पांच से छह हमलावरों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जबकि घटना शुक्रवार की है। मृतक की पहचान देशराज के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक देशराज पर तलवारों समेत धारदार हथियारों से हमला किया गया है। उसके कान और गर्दन के पास कट लगा था और उसके एक पैर में भी चोट आई थी। मोगा के सिविल अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक देशराज का कुछ दिन पहले आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें हमलावर देशराज पर हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं। निहाल सिंह वाला थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने कहा कि तीन हमलावरों की पहचान कर ली गई है और सभी हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हत्या 29 मई को कर दी गई थी। हत्याकांड में पंजाब पुलिस की जांच तीन और 13 के कनेक्शन पर जा टिकी है। गायक के गांव के तीन लोग पुलिस के राडार पर आ चुके हैं। वहीं 13 संदिग्ध नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस की जांच अब इन्हीं पर जा टिकी है। इन नंबरों से क्या और किससे बात हुई है, इसकी जांच की जा रही है।