यूपी में हुई हिंसा का हिसाब बुलडोजर कर रहा है. प्रयागराज में आज कई घंटों की मशक्कत के बाद बुलडोजरों ने मुख्य आरोपी जावेद का घर जमींदोज कर दिया. दोपहर 1 बजे गर्मी की तपिश रिकॉर्ड तोड़ने को आमादा थी, उधर, दो-दो बुलडोजर प्रयागराज में हिंसा को भड़काने के मुख्य आरोपी जावेद के घर को तोड़ने के लिए पहुंचे. प्रशासन की इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. बिना देर किए दोनों बुलडोजरों ने अपना काम शुरू कर दिया. सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था. इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे. देखें ये रिपोर्ट.
प्रयागराज की मेयर और मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण तोड़ने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाकी जगहों पर कार्रवाई होती है, उसी तरह उन्होंने यहां अपने घर पर भी बुलडोजर चलवाया है। यहां पर सिर्फ एक रैंप तोड़ा गया है। मेयर ने कहा कि अब वह इसकी जगह पर लोहे का रैंप बनवाएंगी ताकि एक मिसाल पेश की जा सके कि नियम सबके लिए समान हैं। जो भी मंत्री या मेयर हैं वहां भी नियम के अनुसार ये कार्रवाई हो रही हैं।